धूमधाम से मनाया गया गुरुपर्व

गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश उत्सव पर किए गए भव्य इंतजाम
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा नानक देव जी के 550 में प्रकाशपूर्व पर गुरुद्वारा शीश गंज साहिब से लेकर गुरुद्वारा नानक प्याऊ तक विशाल नगर कीर्तन निकाला गया। सुबह 10 बजे गुरूद्वारा सीस गंज साहिब से शुरू होकर कार्तिन कौड़िया पुल, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, खारी बावली, लाहौरी गेट, कुतुब रोड, आजाद मार्केट, रोशनारा रोड, सब्जी मंडी घण्टाघर से होता हुआ देर रात गुरूद्वारा नानक प्याऊ साहिब पर समाप्त हुआ।


Loading video


Popular posts
NEWS
Image
गौतम गंभीर ने इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी है। उन्होंने इस महामारी की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार को 50 लाख रुपये दिए हैं। यह रकम अस्पतालों में और लोगों की जांच के लिए इस्तेमाल की जाएगी।
भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से जबकि दूसरे मैच में बांग्लादेश को 18 रन से हराया था। न्यूजीलैंड को हराने के साथ ही भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरा मैच जीतकर हैट्रिक बनायी है।  अब भारतीय टीम का मुकाबला अगले लीग मैच में शनिवार को श्रीलंका से होगा
Image
बता दें कि दिल्ली में अब तक कोरोना के 31 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। केंद्र सरकार ने पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन का एलान किया है। इस दौरान सभी से घरों में रहने की अपील की गई है। सिर्फ जरूरत की सामान की दुकानें इस वक्त खुली रहेंगी और इन्हें लेने लोग बाहर जा सकेंगे।
महामारी से निपटने के लिए 50 लाख देंगे गौतम गंभीर, 5146 लोग हिरासत में, डीटीसी बसों में बढ़ी सतर्कता