गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश उत्सव पर किए गए भव्य इंतजाम
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा नानक देव जी के 550 में प्रकाशपूर्व पर गुरुद्वारा शीश गंज साहिब से लेकर गुरुद्वारा नानक प्याऊ तक विशाल नगर कीर्तन निकाला गया। सुबह 10 बजे गुरूद्वारा सीस गंज साहिब से शुरू होकर कार्तिन कौड़िया पुल, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, खारी बावली, लाहौरी गेट, कुतुब रोड, आजाद मार्केट, रोशनारा रोड, सब्जी मंडी घण्टाघर से होता हुआ देर रात गुरूद्वारा नानक प्याऊ साहिब पर समाप्त हुआ।
धूमधाम से मनाया गया गुरुपर्व