मंडी हाउस चौराहे पर बैठे दिव्यांगों का धरना लगातार 10वें दिन भी जारी है। दिव्यांगों का कहना है कि वे रेलवे की ग्रुप डी भर्ती में कथित धांधली की जांच होने तक नहीं उठेंगे।

मंडी हाउस चौराहे पर बैठे दिव्यांगों का धरना लगातार 10वें दिन भी जारी है। दिव्यांगों का कहना है कि वे रेलवे की ग्रुप डी भर्ती में कथित धांधली की जांच होने तक नहीं उठेंगे। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उनसे मिलने आए रेलवे अधिकारियों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।


अधिकारी यह नहीं बता सके कि जिन जोन में परीक्षा से पहले जीरो सीटें थीं, वहां परीक्षा के बाद कैसे सीटें बढ़ गईं, जबकि लोगों ने उन जोन में आवेदन ही नहीं किए थे फिर किसे उन जोन में भर्ती किया गया। एम्स की रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर हरजीत सिंह भट्टी और उनके साथियों ने बुधवार को प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की।


उन्होंने प्रदर्शनकारियों को न्याय दिलाने के लिए पूरी मदद करने का आश्वासन दिया। यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता भी प्रदर्शन कर रहे लोगों से मिलने मंडी हाउस पहुंचे। यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवासन और उनके साथियों ने प्रदर्शनकारियों को कंबल दिए। वहीं, बुधवार को उनकी टीम खाना लेकर पहुंची।


" alt="" aria-hidden="true" />



Popular posts
NEWS
Image
गौतम गंभीर ने इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी है। उन्होंने इस महामारी की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार को 50 लाख रुपये दिए हैं। यह रकम अस्पतालों में और लोगों की जांच के लिए इस्तेमाल की जाएगी।
भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से जबकि दूसरे मैच में बांग्लादेश को 18 रन से हराया था। न्यूजीलैंड को हराने के साथ ही भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरा मैच जीतकर हैट्रिक बनायी है।  अब भारतीय टीम का मुकाबला अगले लीग मैच में शनिवार को श्रीलंका से होगा
Image
बता दें कि दिल्ली में अब तक कोरोना के 31 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। केंद्र सरकार ने पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन का एलान किया है। इस दौरान सभी से घरों में रहने की अपील की गई है। सिर्फ जरूरत की सामान की दुकानें इस वक्त खुली रहेंगी और इन्हें लेने लोग बाहर जा सकेंगे।
महामारी से निपटने के लिए 50 लाख देंगे गौतम गंभीर, 5146 लोग हिरासत में, डीटीसी बसों में बढ़ी सतर्कता