वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले अच्छे संकेतों की वजह से गुरुवार के कारोबारी ‎दिन सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत तेजी के साथ हुई है।

वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले अच्छे संकेतों की वजह से गुरुवार के कारोबारी ‎दिन सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.19 फीसदी की बढ़त दिख रही है। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.21 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।


तेल-गैस शेयरों में भी आज खरीदारी नजरहि रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.12 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। बाजार में आज मेटल और फार्मा शेयर दबाव बना रहे हैं। जबकि ऑटो, आईटी, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक और रियल्टी शेयरों में मजबूती दिख रही है।


बैंक निफ्टी 0.09 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 32,010 के करीब नजर आ रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 25 अंक की बढ़त के साथ 40875 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 8 अंक की मामूली बढ़त के साथ 12,050 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


" alt="" aria-hidden="true" />


Popular posts
NEWS
Image
गौतम गंभीर ने इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी है। उन्होंने इस महामारी की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार को 50 लाख रुपये दिए हैं। यह रकम अस्पतालों में और लोगों की जांच के लिए इस्तेमाल की जाएगी।
भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से जबकि दूसरे मैच में बांग्लादेश को 18 रन से हराया था। न्यूजीलैंड को हराने के साथ ही भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरा मैच जीतकर हैट्रिक बनायी है।  अब भारतीय टीम का मुकाबला अगले लीग मैच में शनिवार को श्रीलंका से होगा
Image
बता दें कि दिल्ली में अब तक कोरोना के 31 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। केंद्र सरकार ने पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन का एलान किया है। इस दौरान सभी से घरों में रहने की अपील की गई है। सिर्फ जरूरत की सामान की दुकानें इस वक्त खुली रहेंगी और इन्हें लेने लोग बाहर जा सकेंगे।
महामारी से निपटने के लिए 50 लाख देंगे गौतम गंभीर, 5146 लोग हिरासत में, डीटीसी बसों में बढ़ी सतर्कता